दो नेताओं में जमकर हुआ जूतम पैजार, खूब चले लात-गुस्से, दो लोग जख्मी, वीडियो वायरल

दो नेताओं में जमकर हुआ जूतम पैजार, खूब चले लात-गुस्से, दो लोग जख्मी, वीडियो वायरल

 मोतिहारी- मौसम तल्ख होने के साथ हीं बिहार में जुनावी गर्मी चरम पर है. इंडी गठबंधन और  एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अपने आने पक्ष में वोट करने के लिए समर्थकों के साथ कड़ाके के धूप में भी जनसम्पर्क में जुटे हैं .  वहीं दोनों ही गठबंधन में अंदरूनी कहल के कारण भितरघात से इंकार नही किया जा सकता. इसी कड़ी में शिवहर लोकसभा क्षेत्र के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान दो समर्थक गुटों में जमकर जूतम पैजार हुआ है जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वाइरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल भी हो रहा है. सोशल मीडिया सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन  वायरल वीडियो में मारपीट करते दिख रहे लोग राजद के पूर्व विधायक व पूर्व विधायक प्रत्याशी के समर्थक बताये जा रहे है.

बताया जा रहा है कि शिवहर महागठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगते मांगते दोनो नेताजी के समर्थक आपस मे भीड़ गए .जिसमे जमकर लात घुसे चले, दो लोग जख्मी भी हो गए जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराए जाने की बात कही जा रही है.

रिपोर्ट- हिमांशु


Editor's Picks