बच्चों के खाने में सांप होने की खबर से मचा हड़कंप, आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे पुलिस और अधिकारी, परिजन को सता रही थी बच्चों की चिंता, जानें क्या है पूरा मामला

DARBHANGA : दरभंगा के एक मध्य विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दोपहर के मीडडे मील में बच्चों को परोसे गए भोजन में सांप के होने की सूचना मिली। खबर के सामने आते ही न सिर्फ बच्चों के परिजन, बल्कि पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और सभी अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। बताया गया कि लगभग 90बच्चों को अस्पताल लाया गया है। हालांकि जब डॉक्टरों ने बताया कि खतरे की कोई बात नहीं है, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली

पूरा मामला जिले के बिरौल प्रखंड के मध्य विद्यालय खेबा से जुड़ा है। जहां शुक्रवार को में दोपहर करीब 12.30 बजे बच्चे मध्याह्न भोजन करने के बाद हाथ-मुंह धो रहे थे। तभी मोहल्ले के एक युवक ने एमडीएम में सांप मिलने की अफवाह फैला दी। यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गयी। यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गयी। देखते ही देखते मोहल्ले के लोग विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख एचएम नित्यानंद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड के मध्य विद्यालय खेबा में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में सांप मिलने की अफवाह से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अभिभावक भी बच्चों की स्थिति का पता लगाने के लिए अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस करीब डेढ़ दर्जन बच्चों को लेकर सीएचसी पहुंची। इसी बीच मध्याह्न भोजन करने वाले कई बच्चों के अभिभावक भी सीएचसी पहुंच गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ उमेश कुमार भारती ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों व चिकित्सक से मिलकर स्थिति की जानकारी ली। एसडीओ ने बताया कि डॉक्टरों ने 94 बच्चों की जांच की है। इनमें किसी भी बच्चे को मध्याह्न भोजन खाने से किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि किसी ने भोजन में सांप होने की अफवाह फैलाकर इस तरह का माहौल बना दिया। इसकी जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई होगी।