भतीजे के सिर पर हुआ खून सवार, लाठियों से पीटकर खेत गए चाचा की ले ली जान, परिजनों ने बताया हत्या का कारण

भतीजे के सिर पर हुआ खून सवार, लाठियों से पीटकर खेत गए चाचा की ले ली जान, परिजनों ने बताया हत्या का कारण

KHAGDIYA : खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने सगे चाचा की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना थाना क्षेत्र की झमटा गांव की बतायी जा रही है। मृतक की पहचान सिकेंद्र शर्मा (50) के रूप में की गई है। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

घटना को लेकर बताया गया कि सिकेंद्र शर्मा का अपने भाई के परिवार के साथ लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। इसी दौरान सिकेंद्र शर्मा अपने खेत पर गया हुआ था। जहां भतीजे के साथ किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। शुरूआती गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान भतीजे ने लाठी से चाचा की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसमें बुरी तरह से घायल सिकेंद्र शर्मा को घर लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

पूरे मामले की सूचना के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में दो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


Editor's Picks