बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ALCOHOL SMUGGLING: तस्करी का अजब-गजब खेल, आलू के बोरे के बीच करोड़ों रुपए की विदेशी बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बार फिर गुप्त सूचना के आधार पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है, जिससे शराब व्यापारियों की योजनाओं को नाकाम कर दिया गया है। नए वर्ष के जश्न के लिए विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को छिपाने की योजना को पुलिस ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया

Bihar News
तस्करी का अजब-गजब खेल,- फोटो : reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने आलू की आड़ में छिपाकर लाई गई करोड़ों की विदेशी शराब की खेप को जप्त किया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई ने शराब कारोबारियों की योजनाओं को एक बार फिर नाकाम कर दिया है। नए साल के जश्न के लिए विदेशी शराब की बड़ी खेप को खपाने की कोशिश को मुजफ्फरपुर पुलिस ने विफल कर दिया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे शराब कारोबारियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी शराब की खेप को कई ट्रकों से जब्त किया है। इसके बावजूद, शराब कारोबारी लगातार मुजफ्फरपुर में बड़ी मात्रा में शराब लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बार मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग पूरी तरह से सतर्क हैं और शराब कारोबारियों के प्रयासों को विफल करने में सफल रहे हैं। 

इसी संदर्भ में, सकरा थाना की पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर NH 28 से एक बड़े ट्रक को पकड़ा है, जिसमें आलू के बीच विदेशी शराब की खेप छिपाई गई थी। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है, और वर्तमान में बरामद शराब का मिलान किया जा रहा है।

रिपोर्टर/ मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks