कोतवाली थाना क्षेत्र में देर युवक पर हुई फायरिंग, दुल्हिन बाजार प्रखंड प्रमुख के पति सहित सात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

कोतवाली थाना क्षेत्र में देर युवक पर हुई फायरिंग, दुल्हिन बाजार प्रखंड प्रमुख के पति सहित सात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

PATNA :  राजधानी में पॉश इलाके में गोलीबारी की घटना सामने आई है।मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के दरोगा राय पथ स्थित चेतना भवन परिसर में रविवार की देर रात गोलीबारी की घटना सामने आई है। आरोप हदुल्हिन बाजार के प्रखंड प्रमुख के पति मनोज कुमार ने अपने छह साथियों संग संतोष कुमार पर  जानलेवा हमला किया है। हालांकि इस हमले में युवक बाल बाल बाल बच गया है। जिसके बाद आज उन्होंने कोतवाली थाने में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की पुष्टि करते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डरडीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है।

डीएसपी ने बताया कि संतोष कुमार बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के दारोगा राय पथ स्थित चेतना भवन में अपने कुछ लोगों के साथ ठहरे हुए थे। इस दौरान वहां मनोज कुमार सहित कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। आज संतोष कुमार ने इस मामले में अपने लिखित शिकायत में मनोज कुमार सहित संदीप कुमार, दीपक कुमार , करण कुमार, रंजित कुमार,वसंत कुमार ,नितेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गोलीबारी

पुलिस की आरंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रखंड प्रमुख के खिलाफ मौजूद प्रखंड सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जिसको लेकर प्रखंड प्रमुख के पति ने अपने साथियों संग इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Editor's Picks