भाई-बहनों की दर्दनाक मौत से पसरा मातमी सन्नाटा, मधुबनी में तीन लड़का-लड़की तो समस्तीपुर में दो किशोरियों के डूबने से मचा कोहराम
मधुबनी और समस्तीपुर में पांच भाई बहनों की दर्दनाक मौत से मातमी सन्नाटा पसर गया है. मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड की समदा पंचायत के धनौजा गांव में गुरुवार को मटिकोरबा तालाब में स्नान करने गये सहोदर भाई-बहन सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई.
तो समस्तीपुर के दिनमानपुर उत्तरी पंचायत के हरिटोल में पोखर में स्नान करने के दौरान दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई. दोनों मौसेरी बहनें थीं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पांच बच्चे एक साथ तालाब में स्नान करने गये थे. स्नान करने उतरे तीनों बच्चे खिलौना बनाने के लिए मिट्टी खोदकर बाहर निकालने लगे. इसी क्रम में वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. ग्रामीणों की भीड़ जुटी और तीनों को तालाब से बाहर निकालकर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया.
समस्तीपुर के खानपुर थाना अंतर्गत दिनमानपुर उत्तरी पंचायत के हरिटोल में गुरुवार को पोखर में स्नान करने के दौरान दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई. दोनों आपस में मौसेरी बहनें थीं.