बिहार कैडर के इन अफसरों को मिली प्रोन्नत्ति..दोनों अफसर केंद्रीय डेपूटेशन पर हैं....

बिहार कैडर के इन अफसरों को मिली प्रोन्नत्ति..दोनों अफसर केंद्रीय डेपूटेशन पर हैं....

PATNA:  बिहार कैडर के दो आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नत्ति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग  की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. दोनों आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव में प्रोन्नत्ति दी गई है. 

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हिमांशु शर्मा और देओर नीलेश रामचंद्र जो 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं, इन्हें विशेष सचिव में प्रमोशन दिया गया है.

Editor's Picks