'इधर नहीं जाएंगे उधर नहीं जाएंगे यही बोल बोल के तो आते जाते रहते हैं', सीएम नीतीश के बयान पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह....

'इधर नहीं जाएंगे उधर नहीं जाएंगे यही बोल बोल के तो आते जाते रहते हैं', सीएम नीतीश के बयान पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह....

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश ने बीते दिन केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने एक बयान दिया। उनके इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष सीएम नीतीश के इस बयान को लेकर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है। दरअसल, सीएम नीतीश ने बीते शुक्रवार को कहा था कि वो अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे, इधर-उधर नहीं जाएंगे। दो बार इधर-उधर जाकर उनसे गलती हो गई। 

इधर-उधर नहीं जाएंगे बोल के आते जाते रहते हैं

सीएम नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि, 'इधर नहीं जाएंगे उधर नहीं जाएंगे यही बोल बोल के तो आते जाते रहते हैं...उन्हें बिहार के लोगों का भला करना चाहिए, लॉ एंड ऑर्डर ठीक करना चाहिए, यहां के लोगों की बेरोजगारी खत्म करना चाहिए, बिहार का शिक्षा व्यवस्था सुधारना चाहिए, लोगों की आमदनी को बढ़ाना चाहिए। इन सभी मुद्दों पर बात होना चाहिए, लेकिन वो इधर उधर का बात ही करते रहते हैं। 

अशोक चौधरी के बयान पर पलटवार

वहीं मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा यह दावा किया जाने पर के राष्ट्रीय जनता दल के कई विधायक उनके संपर्क में है और टूटने वाले हैं को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि अशोक चौधरी इतने बड़े नेता नहीं हो गए। उन्होंने कहा कि अपनी गद्दी बचाने के लिए बोल रहे हैं बोलने दीजिए। उनका अपना कोई ठिकाना नहीं है। वहीं अशोक चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने के खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि अभी एप्लीकेशन नहीं मिला है। 

रोहिणी ने भी कसा था तंज

बता दें कि, सीएम नीतीश के बयान की इस बार वो इधर-उधर नहीं जाएंगे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य ने भी तंज कसा था। रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर लिखा कि,  "कल तीज के दिन फिर किसी ने झूठी क़सम खायी, अब कहीं नहीं जाएँगे तेरे नाम का ही सिंदूर लगायेंगे" कौन विश्वास करेगा? जो करेगा वो धोखा खाएगा...! रोहिणी आचार्य की पोस्ट से सियासी हलचल तेज हो गई है। रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश के फिर से पलट जाने के संकेत के साथ साथ ये बड़ा सवाल भी किया है कि आखिर सीएम नीतीश पर भरोसा करेगा भी तो कौन?  

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks