दिन में तय करते थे निशाना, रात को देते थे अंजाम, पुलिसने गैंग का किया भंड़ाफोड़, स्मैक के साथ असलहा और सोना चांदी बरामद

दिन में तय करते थे निशाना, रात को देते थे अंजाम, पुलिसने गैंग का किया भंड़ाफोड़, स्मैक के साथ असलहा और सोना चांदी बरामद

कटिहार-  दिन में करते थे रेकी और रात में देते थे चोरी की घटना को अंजाम।पिछले कुछ दिनों से कटिहार के सहायक और  मुफस्सिल  थाना क्षेत्र में पूर्णिया के सिमिया गैंग ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दिया था, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार सर्च अभियान चला रहा था, इसी बीच पुलिस को एक अहम् सुराग हाथ लगा जिसमें पहले एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी से पहले दहशत मचाने के लिए आरोपी ने पुलिसकर्मी पर गोली चला दिया था फिर पुलिस ने जब उसका गिरफ़्तारी कर दबाब बनाया तो पूरा गैंग और हाल के दिनों में इस गैंग द्वारा दिये गए वारदात भी सामने आ गया.

इन वारदातों में कटिहार मे हुए चोरी की घटना प्रमुख है, पुलिस ने इन चारों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, बीस पुरिया स्मैक, सोना-चांदी के आभूषण एवं चांदी की मूर्ति बरामद किया है, सदर डीएसपी अभिजीत सिंह ने चारों के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि इन चारो मे से एक पूर्णिया से जबकि अन्य तीनो मधेपुरा से है, इन चारों को गिरफ्तारी से कटिहार में चोरी  पर ब्रेक लगने की उम्मीद है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks