शादियों में पिस्तौल लहरा कर बन रहे थे हीरो, पुलिस ने चार युवकों को करवाई जेल की सैर, चार देसी कट्टा भी जब्त

शादियों में पिस्तौल लहरा कर बन रहे थे हीरो, पुलिस ने चार युवकों को करवाई जेल की सैर, चार देसी कट्टा भी जब्त

HAJIPUR :  भगवानपुर थाना अंतर्गत शादी समारोह में पिस्टल लहराने वालें चार आरोपी को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए सभी युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। सभी के पास से पुलिस ने चार देसी कट्टा समेत चार जिंदा कारतूस एक फाइटर और एक चाकू बरामद किया है। 

बताया गया कि पिछले दिन भगवनापुर क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान महिलाएं गानों पर डांस कर रही थी। इसी बीच गांव के ही कुछ बदमाशों ने देसी पिस्टल लिए पहुंचा और लहराते हुए डांस करने लगा था। जिसका किसी ने विडियो बना कर शोशल मिडिया पर वाइरल कर दिया। विडियो वाइरल होते ही पुलिस ने सभी को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार भगवानपुर थाना के श्यामपुर भैरो निवासी श्याम बाबू महतो के पुत्र करण कुमार, करहरी निवासी संजय राम के पुत्र सूरज कुमार, अखिलेश राम के पुत्र मिथलेश कुमार एवं रसुलपुर सोहावन निवासी कुशेश्वर सिंह के पुत्र रोशन कुमार उर्फ छोटू सिंह बताया गया है। गिरफ्तार बदमाश रोशन कुमार और छोटू का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध भगवानपुर थाना में कांड संख्या 223/20 एवं 142/17 दर्ज है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने बताया कि भगवानपुर थाना अंतर्गत चार बदमाशों द्वारा पिस्टल हराने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रसारित वीडियो में शामिल चार बदमाशों को चार देसी कट्टा कर जिंदा कारतूस एक फाइटर एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

Editor's Picks