पटना में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर की लाखों के गहनों की चोरी

PATNA : पटना में चोरों ने कारोबारी के बंद घर को  निशाना बनाकर लाखों के सोने चाँदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के कांग्रेस मैदान मछली गली का बताया जा रहा है। जिसमें एक कारोबारी के घर को दो चोरों ने अपना निशाना बनाया है।

चोरों ने होली मनाने गए परिवार के घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से होली की रात दो चोरों ने कई मिनटों कड़ी मशक्कत के बाद घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए।

इसके बाद चोर लाखों के गहने की चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित कारोबारी ने इस बाबत कदमकुआ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट