इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से डिलीट हो जाएंगी इतनी फिल्में और वेब सीरीज, जल्द देख लें, पूरी लिस्ट जारी
DESK: इंटरनेट के जमाने में अब लोग अधिकत्तर चीजों को ऑनलाइन ही पसंद कर रहे हैं। वहीं जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज आने लगी है। लोगों का वीकेंड और मजेदार होने लगा है। लेकिन ओटीटी पर दिखाए जाने वाली फिल्में हर समय वहां उपलब्ध नहीं रहती है। एक तय समय के बाद ये फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म से डिलीट हो जाते हैं। वहीं फरवरी के महीनें में नेटफ्लिक्स से कुल 26 वेब सीरीज और फिल्में गायब होने वाली है। जिसकी पूरी लिस्ट हम इस खबर में देंगे।
दरअसल, अब तक नेटफ्लिक्स से कुछ फिल्में डिलीट भी हो चुकी हैं। वहीं कुछ फिल्में और वेबसीरीज इस दिन तक गायब हो जाएंगे। अगर आपने अब तक इन फिल्मों को नहीं देखा है तो जल्द ही देख लें। इस खबर में डिलीट होने वाली फिल्मों और वेबसीरीज के नाम और आखिरी तारीख को जानेंगे।
मालूम हो कि, नेटफ्लिक्स हर माह अपने प्लेटफॉर्म से फिल्में और वेबसीरीज को डिलीट कर देता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि समय के साथ उन फिल्मों और वेब सीरीज के मेकर्स के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होते जाता है।
10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म से 'फादर स्टु' (2022), 'गूसबंप्स' (2015) डिलीट हो रही है। 14 फरवरी 'चिकन रन' (2000), 'प्रोमेथियस' (2012), 'रियल स्टील' (2011)। 19 फरवरी 'ऑपरेशन फिनाले' (2018)। 27 फरवरी- 'अमेरिकन पिकर्स: सीजन 15' (2016)। 28 फरवरी- 'बेबीलोन बर्लिन: सीजन 1-3' (2018), 'मॉर्बियस' (2022), 'स्नोपीयरसर' (2013), 'द लास्ट ब्लैक मैन इन सैन फ्रांसिस्को' (2019)। 29 फरवरी- 'द एडवेंचर्स ऑफ शार्कबॉय एंड लावागर्ल' (2005), 'डोंट वरी डार्लिंग' (2022), 'ड्रेड' (2012), 'ड्यून' (2021), 'गुड बॉयज' (2019), 'लीजेंड्स ऑफ द फॉल' (1994), 'लोन सर्वाइवर' (2013), 'पॉल ब्लार्ट:,मॉल कॉप' (2009), 'पॉल ब्लार्ट: मॉल कॉप 2' (2015), 'आरआईपीडी' (2013), 'शीज ऑल दैट' (1999), 'शीज द मैन' (2006), 'स्टैंड बाय मी' (1986) ओटीटी से डिलीट हो जाएगे।