नवादा में रात को हुई लड़ाई के बाद दी गई धमकी, सुबह मिली युवक की लाश, शरीर पर थे चोट के कई निशान
NAWADA : नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के विजय सिनेमा हॉल के पास युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया है। जहां मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले आजाद उर्फ गुड्डू के रूप में की गई है। मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि युवक की पीट पीटकर कर हत्या हुई है। हत्या की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दिया हैः जहां मौत की खबर मिलते ही सदर डीएसपी अनोज कुमार भी पहुंचकर मामला की जांच शुरू कर दिया हैं।
मृतक के परिजन राजू कुमार ने बताया कि सुबह में युवक 6:00 बजे घर से निकला था और फिर किसी ने युवक को बुलाकर युवक की पहले तो पिटाई किया है और फिर बाद में पीट-पीट कर युवक की हत्या भी करके फरार हो गया है। शुक्रवार की रात किसी युवक से मृतक की लड़ाई हुई थी और युवक ने मृतक को धमकी दी था कि तुम्हें जान से मार देंगे और शनिवार को जान से मार दिया है। जहां युवक के बारे में पुलिस को भी जानकारी दी गई है जिस युवक से शुक्रवार को मारपीट हुई थी।
इधर सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि मृत अवस्था में युवक की शव बरामद हुई है। परिजन के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है। फॉरेंसिक टीम बुलाकर मामला की जांच शुरू कर दी गई है। मौत की खबर के बाद इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वहीं लोगों में यह भी चर्चा होना शुरू हो गया कि आखिर युवक की हत्या क्यों की गई है। युवक प्राइवेट काम करके अपने घर परिवार को चल रहा था। कोहराम मचा दिया है। हालांकि मृतक के परिवार के लोगों ने यह भी कहा है कि हम लोगों को किसी भी लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है।