छपरा में घर में सो रही महिला से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

छपरा में घर में सो रही महिला से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

CHAPRA : जिले में घर में सो रही एक महिला से 3 युवकों द्वारा घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 


इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि दो दिन पूर्व रात में वह घर में सो रही थी।  इसी दौरान 3 युवक आएं और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

बता दें की जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है। तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में बदमाशों ने दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया है। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट