रोहतास में वज्रपात का कहर, आकाशीय गाज गिरने से दो युवकों की मौत, एक दिन पहले छह लोगों ने गंवाई थी जान

रोहतास में वज्रपात का कहर, आकाशीय गाज गिरने से दो युवकों की मौत, एक दिन पहले छह लोगों ने गंवाई थी जान

SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां नगर थाना क्षेत्र के सागर मौहल्ला के पास ठनका गिरने से दो लड़कों की मौत हो गई। मृतक का नाम सूरज कुमार 16 साल तथा 19 साल का टीपू था। बताया जाता है कि यह लोग बौलिया रोड में पानी टंकी के पास खेल रहे थे। इस दौरान ठनका गिरने से मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गई। इसके बाद दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। 

बता दे कि बज्रपात से कल शाम भी 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस प्रकार दो दिनों में रोहतास जिला में कुल आठ लोगों की मौत ठनका से हो गई। आज सासाराम में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं।

रिपोर्ट - रंजन कुमार

Editor's Picks