टिकट कटने से नाराज जदयू विधायक राजकिशोर सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ दिया पार्टी से इस्तीफा...

पटना : बिहार के हाजीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जदयू के विधायक राज किशोर सिंह ने जेडीयू पार्टी से अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफा देने के बारे में ऐसा कहा जाना है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे विधायक राज किशोर सिंह।
बताते चलें कि जेडीयू पार्टी के विधायक राज किशोर सिंह कई वर्षों से जदयू के कार्यकर्ता है और इसी को लेकर उन्हें पिछली बार टिकट दिया गया था लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया। टिकट कटने से वह काफी नाराज चल रहे थे और इसको लेकर पार्टी के आलाकमान को भी बता चुके थे उनकी बात नहीं सुनी गई अपनी बात नहीं सुनने को लेकर उन्होंने आज अपने आवास पर सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल जेडीयू सेवा उम्मीदवार बने थे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के वीर वृषिण पटेल को चुनाव हराकर विधायक बने थे।