आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सिद्ध करेंगे बहुमत, मंत्रिमंडल विस्तार भी होगा विस्तार

आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सिद्ध करेंगे बहुमत, मंत्रिमंडल विस्तार भी होगा विस्तार

रांची- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज यानी सोमवार को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्द करेंगे.  राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की स्वीकृति के बाद विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने सत्र आहूत किया है. विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी. 

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन  ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को 44 विधायकों का हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र सौंपा. हेमंत सोरेन को उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ राजद, भाकपा माले ,कांग्रेस समर्थन प्राप्त है.ऐसे में बहुमत का आंकड़ा हेमंत के प7 में है. 

 विशेष सत्र के पूर्व रविवार को सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक में रणनीति बनी. यह निर्णय किया गया कि एकजुटता दिखाते हुए विपक्ष के आरोपों का प्रतिकार करना है. सत्र के दौरान सत्तापक्ष के निशाने पर भाजपा होगी. 

पांच माह पहले  ईडी की कार्रवाई के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था तब उन्हें सीएम के पद से इस्तीपा देना पड़ा था. 28 जून को उच्च न्यायालय से उन्हें जमानत मिल गई. 

आज ही यानी सोमवार को ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार भी करेंगे. इसमें ज्यादा फेरबदल की संभावना नहीं है. झामुमो कोटे से मंत्रिमंडल में बैद्यनाथ राम को शामिल किया जा सकता है. कांग्रेस के डॉ. इरफान अंसारी को भी मंत्री बनाया जा सकता है. 

Editor's Picks