टोला सेवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, आवेदन मिलते ही पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
NAWADA : नवादा में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामल दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पूरा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के एक गाँव से जुड़ा है. बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक टोला सेवक के द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की खबर मिलते ही हिसुआ पुलिस घटनास्थल पर गई, जहां घटना की पुष्टि होने के बाद आरोपित टोला सेवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां गिरफ्तार युवक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के हादसा गांव के निवासी चंद्रिका मांझी के रूप में किया गया है।
पीड़ित युवती के परिजनों के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए महिला थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इसके बाद परिजन के द्वारा घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह दिया गया। इस पूरे मामले पर महिला थाना प्रभारी अंशु प्रभा के द्वारा आवेदन के आधार पर कांड संख्या 20/ 24 दर्ज करते हुए पोक्सो एक्ट के तहत आरोपित के खिलाफ छापामारी कर गिरफ्तारी कर ली गई है।