ट्रैफिक विभाग का कारनामा, पटना में खड़ी थी जज की कार, गया में हेलमेट ना पहनने का कटा चालान, जब पता चला तो...

ट्रैफिक विभाग का कारनामा, पटना में खड़ी थी जज की कार, गया में हेलमेट ना पहनने का कटा चालान, जब पता चला तो...

PATNA: बिहार में जब से ऑनलाइन चालान की सुविधा शुरु हुई है, तब से कई गड़बड़ियां सामने आ रही है। कभी कार का चालान हेलमेट ना पहनने के लिए कट जा रहा है तो कभी बाइक का चालान सीट बेल्ट ना पहनने के लिए कट जा रहा है। ऐसा ही एक मामला गया से सामने लाया है। जहां जज की कार तो पटना में खड़ी थी लेकिन उनके गाड़ी का चालान गया में कट गया वो भी हेलमेट न पहनने के कारण। जब जज के फोन पर मैजेस आया तो उनके होश उड़ गए। 

दरअसल,पटना सिविल कोर्ट की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज सारिका बालिया की कार का हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक हजार रुपए का चालान कट गया। यह चालान गया जिला के सिविल लाइंस इलाके में कटा है। उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब उन्होंने अपने कार के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट का रिन्यूअल कराने के लिए 15 दिन पहले भेजा था।

उन्हें बताया गया कि कार का पॉल्यूशन रिन्युअल नहीं होगा, क्योंकि 1000 रुपए का चालान पेंडिंग है। पता करने पर जानकारी मिली कि उनकी कार का नंबर कोई बदमाश बाइक पर लिखवाकर गया में चल रहा है। वह बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था, जिस कारण चालान कटा। जज सारिका बालिया ने तुरंत गया जिले के एसएसपी को इस बात की जानकारी दी। 

साथ ही डीटीओ व अन्य पदाधिकारियों से भी इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की। लेकिन अब तक उनके चालान को रद्द नहीं किया जा सका है। जिसके कारण उनकी कार का पोल्यूशन सर्टिफिकेट का रिन्यूअल नहीं हो पा रहा है। जज सारिका बालिया ने 29 अगस्त को गया एसएसपी और डीटीओ को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि साल 2024 में जनवरी से लेकर अब तक वह कभी गया जिला में गई ही नहीं है।

Editor's Picks