बिहार प्रशासनिक सेवा के 24 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी सूची देखें.....
PATNA: बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. कुल 24 अधिकारिय़ों को इधऱ से उधर किया गया है. इनमें कई अधिकारी पदस्थापन की प्रतिक्षा में भी थे. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अनुल कुमार को निदेशक जन शिक्षा बनाया गया है. मो. इजतबा हुसैन को संयुक्त सचिव सांस्थिक वित्त शाखा वित्त विभाग बनाया गया है. राजीव रंजन को संयुक्त सचिव श्रम संसाधन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पूरी सूची......