लूट और रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना पर पुलिस का जबरदस्त एक्शन, चार बदमाशों को कुछ घंटे में भेजा जेल

KATIHAR : पिछले कुछ महीनों में सीमांचल के 'क्राइम कैपिटल' के रूप में कटिहार में अपराध के ग्राफ तेजी से बढ़ी है लेकिन अब पुलिस भी अपराध के इन घटनाओं को चुनौती के रूप में लेते हुए लगातार इस पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय दिख रहा है, बीती रात नगर थाना क्षेत्र एवं सहायक थाना क्षेत्र में हुए घटना पर पुलिस ने जिस तरह से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ हत्या के कोशिश से जुड़े वारदात को रोकने एवं लूट के घटना के चंद घंटे बाद आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सौ प्रतिशत लूट की रकम रिकवरी किया है उससे लोगो मे कटिहार पुलिस के प्रति भरोसा जगा है।
मेयर की हत्या में शामिल दो आरोपी दोबारा गिरफ्तार
कटिहार में बहुचर्चित मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड के तमाम आरोपी बेल पर बाहर है, इसी में से दो आरोपी तारे पासवान और अंकित चौहान को एक बार फिर कटिहार नगर पुलिस ने अपराध की एक बड़ी वारदात को अंजाम देते समय रंगे हाथ पकड़ लिया, नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान चौक के पास यह दोनों अपराधी अपने दो और साथियों के साथ पहले संजीव गामी के घर में घुसकर पचास हज़ार रंगदारी का डिमांड किया जब उनके तरफ से चालीस हजार रंगदारी देने के बाद बाकी 10 हज़ार बाद में देने की बात कहा गया तो अंकित और कारे ने दहशत मचाते हुए उनके घर पर फायरिंग कर दिया है
हालांकि संजीव गामी ने बताया कि इस झंझट की वजह जेल से ही जुड़ा हुआ है जब संजीव गामी और उसके पुत्र विशाल गामी जेल में थे तभी इन लोगों से झंझट हुआ था इसी को लेकर वह लोग घर पहुंच कर रंगदारी के डिमांड किया और फिर ताबड़तोड़ गोली चला दिया हालांकि किसी तरह उन लोगों का जान बच गया।
दूसरी घटना सहायक थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां हवाई अड्डा पुल के समीप रवि और संजीत ने मिलकर शाहरुख उर्फ भोला से 11 हज़ार नगद लूट लिया था, देर रात इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लूट की सौ प्रतिशत राशि बरामद कर लिया है।
दोनों मामले में पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किये गये पिस्तौल भी बरामद कर लिया है। नगर थाना के मामले में पुलिस ने दो पिस्टल,दो खोखा का एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल, रंगदारी में दिये गए 40 हज़ार नकद जबकि सहायक थाना के मामले में पुलिस ने 11हज़ार नकद, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल जप्त किया है।
दोनों घटना से जुड़े कार्रवाई पर जानकारी देते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र से जुड़े हुए मामले में गिरफ्तार दोनों अपराधी तारे और अंकित का लंबा अपराधिक इतिहास भी है, पुलिस की तत्परता से संजीव गामी और उसके पुत्र विशाल गामी का जाम तो बच गया है जबकि दूसरे घटना में भी पुलिस ने तत्परता के साथ दोनों अपराधियों के गिरफ्तारी के साथ लूट के सौ प्रतिशत रकम को बरामद कर लिया है, एसपी ने यह दोनों मामले में अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की बात कहा है।
बाइट__ जितेंद्र कुमार (एसपी,कटिहार)
F.V.O__निश्चित तौर पर शहर से जुड़े हुये इस दोनों मामले पर पुलिस ने जिस तरह से त्वरित कार्रवाई किया है इसकी तारीफ तो होनी चाहिए मगर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भी पुलिस को कोई स्तर पर प्लानिंग के साथ काम करना चाहिए ताकि जेल से बेल पर बाहर निकलने के बाद अपराधी ऐसे घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस तरह से बेलगाम न हो सके।