जदयू पार्टी कार्यालय में स्वर्गीय राजीव रंजन को दी गई श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा- पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति
NALANDA: बिहार शरीफ के पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस्लामपुर के पूर्व विधायक व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव रंजन को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है।
उन्होंने कहा कि, एक प्रवक्ता के रूप में वे सरकार के विकास के कार्यों को जनता के बीच आसानी से रखते थे। उसी तरह विरोधियों को भी करारा जवाब देते थे। इनकी लेखनी का कोई जोर नहीं था। पार्टी के छोटे बड़े कार्यकर्ताओं या पदाधिकारी से हुए बड़े विनम्रता से पेश आते थे । उनकी विनम्रता के कारण ही आज उनके श्रद्धांजलि समारोह में लगभग जिले के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। ये उनके व्यक्तित्व की एक पहचान है।
इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, जिला महासचिव अरविंद कुमार, जिला प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, दिव्या भारती, मीरा कुमारी, वनारस प्रसाद सिन्हा, चंद्र किरण , विनोद कुमार सिंह, प्रविंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विनय प्रसाद, रामचंद्र चौहान, जनार्दन पंडित ,रंजीत कुमार, रजनीश कुमार, नवीन कुमार, निशांत कुमार ,अजय पटेल, संजय कांत,रवि कांत, अमरेंद्र कुमार मुन्ना, सुनील कुमार ,राकेश मुखिया ,उमेश कुमार, नदीम जफर, एखलाक अहमद व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
नालंदा से राज की रिपोर्ट