अरवल में एनएच 139 पर ट्रक और कंटेनर की टक्कर, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, दो घायल

अरवल में एनएच 139 पर ट्रक और कंटेनर की टक्कर, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, दो घायल

अरवल जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर सदर थाना के समीप शुक्रवार की देर रात कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. कंटेनर चालक गाड़ी खाली कर दिल्ली लौट रहा था.

 ट्रक चालक पटना की ओर जा रहा था. शुक्रवार की देर रात दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. लोगों ने दोनों ट्रक चालकों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में नालंदा जिला के रहने वाले विकास कुमार (32) ट्रक चालक की मौत हो गई.

वहीं  बलिया निवासी कंटेनर चालक दिलीप कुमार (25) को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.  इसके अलावा कंटेनर के खलासी को मामूली चोट आई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल अरवल में ही किया जा रहा है. घटना नींद में होने की वजह से बताई जा रही है.


कुंदन कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks