अप्राकृतिक यौनाचार का वीडियो वायरल करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

छपरा. जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने अप्राकृतिक यौनाचार का वीडियो वायरल करने के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना पर की गयी छापेमारी में अप्राकृतिक यौनाचार का वीडियो वायरल करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मदनपुर बिनटोली गाँव निवासी प्रमोद कुमार एवं दशरथ कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
अब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि प्रमोद कुमार एवं दशरथ कुमार पर अप्राकृतिक यौनाचार का वीडियो वायरल करने का आरोप है, जिसमें दोनों पुलिस को गिरफ्तारी से चकमा दे रहा था. इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की है.