बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे अपराधी, पुलिस ने 2 को हथियार के साथ दबोचा

Gumla : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस न  इनके पास से कई हथियार भी बरामद किये है। 

गुमला एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि   शहर के टैंसेरा मोड़ स्थित एक निर्माणाधीन   राईस मिल के निकट कुछ अपराधी इक्ठ्टा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे  है। 

उक्त सूचना के आधार पर गुमला  थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान  पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं पांच भागने में सफल रहें। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गुमला के कलिगा निवासी रामनाथ के पुत्र श्रवण गोप और महुआटोली निवासी महका के पुत्र शिवेंद्र गोप के रुप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 12 बोर के दो दोनाली बदूंक, 315 बोर की दो रायफल, दर्जनभर गोली और पीएलएफआई पर्चा बरामद किया गया है। 

कुंदन  की रिपोर्ट