नवगछिया में टीओपी प्रभारी सहित दो सिपाही निलंबित, इस मामले में एसपी ने की कार्रवाई

नवगछिया में टीओपी प्रभारी सहित दो सिपाही निलंबित, इस मामले में एसपी ने की कार्रवाई

NAUGACHHIA : एक निजी चैनल पर रुपया लेनदेन का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस जांच के बाद एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जाह्नवी चौक स्थित टीओपी प्रभारी सतीश कुमार सिंह और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वहां पर प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं बिहपुर थाना के दारोगा नवीन कुमार को टीओपी प्रभारी बनाया गया है। 

एक निजी चैनल पर टीओपी प्रभारी द्वारा ओवरलोड ट्रक को रोककर रुपए लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ था। जांच में रुपये के लेनदेन की बात नहीं पायी गयी लेकिन टीओपी प्रभारी की स्थिति संदिग्ध पायी गयी। इसी को देखते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। 

एसपी ने कहा कि टीओपी पुलिस पर पैसा लेनदेन के आरोप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा था। इस मामले की जांच करवायी गयी तो जांच में रुपये के लेनदेन की बात सामने नहीं आई लेकिन जांच रिपोर्ट में पुलिस पदाधिकारियों की स्थिति संदिग्ध पाई गई। पुलिस पदाधिकारियों की संदिग्ध स्थिति पाया जाना गलत है, इसीलिए कार्रवाई की गयी।

Editor's Picks