वैशाली में श्राद्ध कार्यक्रम का खाना खाकर संदिग्ध स्थिति में दो की मौत, एक का पटना पीएमसीएच में चल रहा है इलाज
HAJIPUR : वैशाली जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के खोड़म पुर में संदिग्ध स्थिति में दो लोगों की मौत हो गई> वहीं एक का इलाज पटना पीएमसीएच में जारी है। बताया गया है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के पैकौली निवासी कृष्ण सिंह के दोनों पुत्र अपने बुआ के घर चांदपुर थाना क्षेत्र के खोड़म पुर गए थे। जहां पर उनकी बुआ के देहांत होने पर श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान दोनों भाई एवं बुआ के बेटा के ड्राइवर भी बैठकर एक साथ खाया और पिया। इसके बाद तीनों की तबीयत खराब हो गई जिसमें तुरंत चांदपुर थाना क्षेत्र के खड़गपुर सैदाबाद निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र मोहन कुमार महतो की मौत हो गई।
वहीं बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौड़ी निवासी कृष्ण सिंह के पुत्र नितेश कुमार की भी मौत हो गई है। जबकि नितेश के भाई विक्रम का इलाज पटना पीएमसीएच में जारी है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई है। तो दोनों का शव का पोस्टमार्टम हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया गया है।
वहीं मृतक नितेश के परिवार वालों के मुताबिक दोनों भाई कोलकाता में रहकर काम करता है और अपने बुआ के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुआ के घर आया था। दोनों भाई एवं मृतक के फुआ के बेटे के ड्राइवर एक साथ बैठकर खाया और पिया इसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं परिवार वालों के द्वारा अभी तक कुछ भी खुलकर एवं पुलिस वालों के द्वारा भी खुलकर कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है।
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा वहीं पुलिस पुरे मामले कि जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। इस संबंध में चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को शव सौंप दी गई है। मृतक मोहन के पत्नी ने जहरीली पदार्थ पिलाकर करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
REPORT - RISHAV KUMAR