अपराध की योजना बनाते दो बदमाश धराए, ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, एक रिवाल्वर, 47 जिंदा कारतूस बरामद
कटिहार- अपराधियों के तांडव से पुलिस हीं नहीं लोग भी परेशान हैं. पुलिस एक मामले की जांच पूरी भी नहीं कर पाती की बदमास दूसरी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस ने भी अपराधियों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में अपराध की योजना बनाते एवं हथियार तस्करी को लेकर कटिहार पुलिस में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर मोहल्ले के पास पुलिस ने सोनू झा और उनके ही एक रिश्तेदार अंशु झा को गिरफ्तार किया है, दोनों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, एक रिवाल्वर, 47 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि सोनू झा का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है और लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले मे सोनू झा आरोपी है.
हथियार तस्करी का मामले में सफेदपोश कनेक्शन पर सदर डीएसपी ने कहा इन सभी बिंदुओं पर जाँच जारी है, जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह