कोलकता के तारातला में बिहार के रहनेवाले दो लोगों की मौत, झाड़ियों की सफाई के दौरान लगा करंट
कोलकाता- तारातला थाना क्षेत्र स्थित इंडियन मेरिटाइम विश्वविद्यालय परिसर की झाड़ियों की सफाई के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक अस्थायी सफाई कर्मचारी और दूसरा अस्थायी सुपरवाइजर था. सड़क के किनारे झाड़ियों की सफाई के दौरान संतोष मंडल करंट की चपेट में आ गया, उसे बचाने गए मनोहर रजक भी करंट की चपेट में आ गए.
दोनों लोगों को विद्यासागर स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनके मृत होने की पुष्टि की गयी. दोनों मृतक मूल रूप से बिहार के निवासी थे और काम के सिलसिले में तारातला में रह रहे थे. संतोष मंडल दरभंगा का और मनोहर रजक वैशाली का रहनेवाला था.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में करंट लगने से पिछले सप्ताह भी दो लोगों की मौत हो गई
Editor's Picks