बेतिया से दो शातिर साइबर बदमाश गिरफ्तार, एटीएम-सिम कार्ड-मोबाइल सहित सात लाख से ज्यादा नकद बरामद

बेतिया से  दो शातिर साइबर बदमाश गिरफ्तार, एटीएम-सिम कार्ड-मोबाइल सहित सात लाख से ज्यादा नकद बरामद

बेतिया- प•चम्पारण के बेतिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र से शातीर साइबर फ्राड मिन्टू आलम उर्फ अबरार और इम्तियाज को पुलिस ने धर दबोचा है.11विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल,  4 अलग अलग कम्पनी के सीम कार्ड,  11 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड और 7 लाख 10 हजार नगद भी पुलिस ने इनके पास से बरामद किया है. 

 इस संबंध मे बेतिया सदर डीएसपी विवेक कुमार द्विप ने  बताया कि बेतिया और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे थे.,इन शातिरों पर पुलिस की पैनी नजर बना रखी थी. रविवार को  बेतिया पुलिस को गुप्त सुचना मिली की मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी मिन्टू आलम उर्फ अबरार और इम्तियाज आलम साइबर ठगी का काम करते है, जिनके पास काफी संख्या मे फर्जी एटीएम कार्ड,  विभिन्न कम्पनिया के मोबाइल,  फर्जी सीम कार्ड के साथ ठगी का काफी पैसा जमा है .

बेतिया सदर डीएसपी विवेक कुमार द्विप ने  बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने  तत्काल एक टीम का गठन किया और छापेमारी करते हुये दोनो शातिर साइबर फ्राड को गिरफ्तार किया गया. 11मोबाईल , 11 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड,  4 सीम कार्ड और 710000 रुपया नगद बरामद किया गया .बेतिया सदर डीएसपी विवेक कुमार द्विप ने  बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से  पूछताछ कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया जायेगा .

रिपोर्ट-आशिष कुमार 


Editor's Picks