पटना में सड़क हादसा : अटल पथ पर डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित बाइक, मौके पर युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ जख्मी
PATNA : पटना के अटल पथ पर आये दिन बड़ी दुर्घटना हो रही है। जिसमें अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है। अटल पथ आज ऐसी ही एक घटना सामने आई है। जहाँ अटल पथ पर रेस लगा रहे युवक की बाइक डिवाइडर से टकरा गयी। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी।
घटना अटल पथ पर साईं शिवम पब्लिक स्कूल के पास की बताई जा रही है। जहाँ तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराई गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है की युवक के सर में गंभीर चोट लगी है। हालाँकि अभीतक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पायी है।
वहीँ घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भारी भिड़ जमा हो गयी। वहीँ यातायात बाधित हो गया। जबकि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट
Editor's Picks