गया में अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी की स्कार्पियो में लगाई आग, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

GAYA : बिहार के गया जिले के गुरुआ में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो में आग लगा दी, आग की लपट देखकर ग्रामीण अपने घर से बाहर निकले और आग बुझाने लगे. लेकिन आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि ग्रामीण आग पर  काबू नहीं पा सके.

 

आग लगने की सूचना स्कॉर्पियो मालिक ने फायर ब्रिगेड को दी. तब तक बहुत देर हो चुकी थीं और स्कॉर्पियो जलकर राख हो गई. पीड़ित  सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि हम किराना दुकान के व्यवसाई है। रोज की तरह  की तरह अपनी न्यू स्कॉर्पियो को अपने घर के सामने गुरुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़ा किए थे। 

मैंने जन्माष्टमी के दिन स्कार्पियो खरीदा था. लेकिन मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा आग लगा दिया गया. इस घटना की जानकारी गुरुआ थाने की पुलिस को दी गई है. मौके पर गुरुआ पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट