यूनियन बैंक में 20 लाख की लूट, बैंक में आए ग्राहक की गाड़ी छीन फरार हुए अपराधी

VAISHALI : प्रदेश में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके है। उन्हें कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आज एकबार फिर अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए वैशाली जिले के महुआ बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा से अपराधियों ने 20 लाख रुपए लूट लिए।
बताया जा रहा है कि तीन बाइक पर आए 6 नकाबपोश बदमाश हथियारो से लैश थे। बैंक में घुसते ही लुटेरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने एक के बाद एक 6 राउंड गोली चलाई गई। लुटेरों ने बैंक में रखे रुपए लूटने के साथ बैंक में पैसे जमा कराने और निकालने आए लोगों से भी लूट की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने बैंक आए एक व्यक्ति की वैगन आर कार छीन ली और उसमें सवार होकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर कई पुलिस ऑफिसर भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।