केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मुजफ्फरपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया विधिवत उद्घाटन, सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मुजफ्फरपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया विधिवत उद्घाटन, सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम

MUZAFFARPUR : भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जहां एसकेएमसीएच में बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का  विधिवत उद्घाटन किया.  बताते चलें कि एसकेएमसीएच उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां रोज हजारों मरीज का इलाज होता है। वहीं अब उतर बिहार के लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने बडी सौगात दी है। 

जहां एसकेएमसीएच परिसर में 150 करोड़ की लागत से 210 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निमार्ण किया गया है। जिसमे पांच फ्लोर पर पांच विभाग बनाए गए हैं। जिसमे अलग अलग विभागों के द्वारा अलग अलग बीमारियों का बेहतर इलाज किया जायेगा। इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तमाम तरह के लेटेस्ट जांच उपकरण लगाए गए हैं ताकी अब उतर बिहार के लोगों को बड़े से बड़े बीमारियों के इलाज के लिए या फिर जांच के लिए अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़े। 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि उनके पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह के विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भारत सरकार के मंत्री राज भूषण चौधरी संसद देवेश चंद्र ठाकुर सांसद संजय जयसवाल बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह औराई विधानसभा रामसूरत राय वैशाली सांसद बीना देवी सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

REPORT - MANI BHUSHAN SHARMA

Editor's Picks