केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली आज, नित्यानंद राय और शांभवी चौधरी के लिए मांगेंगे जनता से वोट, विरोधियों पर करेंगे प्रहार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली आज, नित्यानंद राय और शांभवी चौधरी के लिए मांगेंगे जनता से वोट, विरोधियों पर करेंगे प्रहार

समस्तीपुर- 26 दिनों के भीतर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार यानी आज उजियारपुर लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.अमित शाह तीन बजे पटना हवाई अड्डा आएंगे. 

पटना से अमित शाह उजियारपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे. उजियारपुर में सरायरंजन विधानसभा में महंथ रामरक्षा दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरघोघी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उजियारपुर में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय चुनावी मैदान में हैं और उनकी लड़ाई राजद के आलोक मेहता से है. वहीं समस्तीपुर से एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी है. उनकी टक्कर कांग्रेस के सन्नी हजारी से है. 

भीषण गर्मी को देखते हुए सभा स्थल पर हैंगर पंडाल लगाया गया है. अमित शाह के सभा के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है.

Editor's Picks