केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने गोपालगंज में 3 लोगों की मौत पर जताई संवेदना, कहा दोषियों पर कार्रवाई करें बिहार सरकार
BUXAR : नवरात्रि के दिन गोपालगंज के पूजा पंडाल में हुए भगदड़ के बाद तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शोक प्रकट करते हुए बिहार सरकार से दोषियो पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक घटना में शोकाकुल परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है।
बीजेपी सांसद सह केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मौत की जिम्मेवारी अपने ऊपर बिहार की सरकार ले और ईमानदारी से इस पूरे मामले की जांच कराकर इसमें कठोर कार्रवाई करे। पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है।
गौरतलब है कि गोपालगंज में नवरात्रि पूजा के दौरान पूजा पंडाल में हुए भगदड़ में तीन लोगों की हुई मौत के बाद अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार को इस मौत की जिम्मेवारी लेकर दोषियो पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट