रुपौली विधानसभा उपचुनाव में पूर्णिया सांसद का बीमा भारती के समर्थन पर बोले केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे , कहा- पप्पू यादव ने गलती से जीता चुनाव

रुपौली विधानसभा उपचुनाव  में पूर्णिया सांसद का बीमा भारती के समर्थन पर बोले  केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे , कहा- पप्पू यादव ने गलती से जीता चुनाव

कटिहार-पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के रुपौली विधानसभा उप चुनाव को लेकर सीमांचल की राजनीति हॉट है, केंद्रीय राज्य मंत्री कोयला और खान विभाग सतीश चंद्र दुबे रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में अपने पार्टी के प्रत्याशी कलाधर मंडल के प्रचार में आए हुए थे.

 कटिहार के कुर्सेला होकर लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने इस बार जदयू प्रत्याशी कालाधर मंडल का जीत का दावा करते हुए कहा कि पप्पू यादव भले ही बीमा भारती के समर्थन में आ गए हैं लेकिन पप्पू यादव का चुनाव जीतना एक संजोग है इसे बेहद गंभीरता से नहीं लिया जा सकता है.

सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि  जहां तक बीमा भारती का सवाल है, वह क्षेत्र के जनता में अपना विश्वास खो चुकी है, इसलिए लोग इस बार रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल को हीं जीत दिलाएंगे.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks