बिहार के चुनावी रण में आज फिर होगी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री, पटना,आरा में तीन चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

बिहार के चुनावी रण में आज फिर होगी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री, पटना,आरा में तीन चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

पटना- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम आदित्यनाथ  बिहार के भी दौरे पर रहेंगे. इसमें से तीन जनसभा बिहार और दो जनसभाएं उत्तर प्रदेश में होगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ  बिहार की रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी बिहार में पहली जनसभा पटना के फतुहा में होगी. यहां वे पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में कमल खिलाने का आह्वान करेंगे.

सीएम योगी दूसरी रैली आरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार आरके सिंह के लिए करेंगे. यह रैली भोजपुर के बड़हरा स्थित पररिया स्पोटर्स ग्राउंड पर होगी.

 यहां से यूपी के सीएम आदित्यनाथ   फिर पटना साहिब लोकसभा में रविशंकर प्रसाद के लिए जनसभा करेंगे. यह जनसभा साईं मंदिर के पीछे, पॉलीटेक्निक ग्राउंड पाटलिपुत्र में होगी.

Editor's Picks