गोपालगंज में गंडक नहर से यूपी की युवती का शव बरामद, पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार

GOPALGANJ : जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के पास स्थित गंडक नहर से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान जमसड़ी बाजार गांव निवासी सादिक अंसारी के 18 वर्षीय बेटी सब्बू खातून के रूप में की गई।
इस संदर्भ में मृतिका के भाई मंजूर अंसारी ने बताया कि वह पिछले रविवार को घर से निकली थी। काफी देर बाद जब घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन किया गया। तभी उसके शिक्षक का फोन आया की वह पुल से नहर में कूद रही है उसे बचा लीजिए। इसके बाद जब वहा पहुंचे तो उसका पता नही चल सका। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। हालाँकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।
इस बीच उसके शव की खोजबीन किया ही जा रहा था की तभी सोनहुला गांव के पास गंडक नहर में उसका शव देखा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतका के भाई ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से यूपी के सलेमगढ़ बस बसड़ीला गांव निवासी असलम अंसारी के साथ प्रेम करती थी। असलम गांव के पास ही पढ़ाने आता था। जहां मृतका पढ़ने जाती थीं। वह 12वीं के छात्रा थी। पढ़ाई के दौरान ही उसके साथ प्रेम हो गया था। दोनों की शादी भी होने वाली थी। लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुआ था। इसी बीच यह घटना घट गई है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट