उपेंद्र कुशवाहा की RLSP में टूट, सत्यानंद दांगी आज नई पार्टी का करेंगे ऐलान

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को मात देने में कोशिश में जुटा है. इसी बीच महागठबंधन के घटक दल उपेंद्र कुशवाहा को झटका पर झटका लग रहा है.

कभी आरएलएसपी के कद्दावर नेता रहे और पार्टी के प्रधान महासचिव का जिम्मा संभाल रहे सत्यानंद दांगी ने भी साथ छोड़ दिया है. दांगी अब नई पार्टी बना रहे हैं. वे आज अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे.

आज दोपहर 2:00 बजे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया है. उसी में नई पार्टी का ऐलान करेंगे.  सत्यानंद दांगी ने बताया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में  उनकी पार्टी  मैदान में उतरेगी और कई विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी उतारेगी.

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी से एक-एक कर अधिकांश समर्पित नेता अलग हो गए हैं.