उपेंद्र कुशवाहा का सीएम नीतीश पर निशाना, बोले- 'अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं नीतीश ,लालू यादव के सामने टेके घुटने'

पटना- राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने वर्तमान राजनीतिक पर कटाक्ष करते हुए बिहार  के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  पर जमकर निशाना साधा है. कुशवाहा ने केंद्र सरकार के एक देश एक चुनाव का समर्थन करते हुए कहा कि इससे समय और पैसा का तो बचत होगा हीं नीतीयों को जल्दी लागू किया जा सकेगा.देश में कहीं न कहीं चुनाव होने से आचार संहिता लागू होने से सरकारी नीतियों पर प्रभाव पड़ता है,ये एक अच्छी पहल होगी.संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर उन्होंने कहा कि विशेष सत्र बुलाया गया है उसके बारे में तो हमें कुछ कहना नहीं है लेकिन एक देश एक चुनाव को लेकर जो प्रयास किया जा रहे हैं, यह केंद्र सरकार का कदम सही है. यह देखना होगा कि तकनीकी कानूनी तौर पर क्या हो पता है. नीतीश के वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करने पर उन्होंने कहा कि वे पहले इसका समर्थन करते थे अब वे अवसरवादी राजनीति करने लगे हैं. उन्होंने लालू के सामने घुटना टेक दिया है. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और RLJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुंबई बैठक पर कहा यह लोग कुछ भी बैठ कर ले ,जनता का विश्वास नहीं जीत सकते. उनके पास कोई एक सर्वमान्य नेता नहीं है.कुशवाहा ने कहा था कि विपक्ष के पास 2024 के चुनाव में पीएम मोदी के सामने खड़ा करने लायक फेस नहीं है, पीएम मोदी की ही 2024 में जीत होगी.

इंडिया महागठबंधन का कंवेनर नीतीश कुमार को बनने के प्रश्न पद उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मार्केट वैल्यू जीरो हो चुका है, कोई फायदा नहीं होने वाला है. जदयू  बिहार की पार्टी है और बिहार में ही उनका कोई अस्तित्व समाप्त होने के कागार पर है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा आज वह जिस ओर चल पड़े हैं,वह बहुत ही बुरा है. ना सिर्फ नीतीश के लिए बल्कि जनता और पार्टी के लिए भी.कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश ने अपनी पार्टी लालू प्रसाद यादव के हाथों में गिरवी रख दी है.