नाम लिए बिना उपेन्द्र कुशवाहा ने पवन सिंह पर कसा तंज, कहा सामाजिक कार्यों से दूर फ़िल्मी कलाकारों का राजनीति में आने का कोई मतलब नहीं...

नाम लिए बिना उपेन्द्र कुशवाहा ने पवन सिंह पर कसा तंज, कहा सामाजिक कार्यों से दूर फ़िल्मी कलाकारों का राजनीति में आने का कोई मतलब नहीं...

AURANGABAD : काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि काराकाट लोक सभा क्षेत्र में सभी विधानसभा में अलग-अलग समस्याएं हैं। जिनका चुनाव जीतने के बाद मेरे द्वारा ईमानदारी पूर्वक हल निकाला जाएगा।

कहा की जहां कहीं भी लोगों में नाराजगी की बात सामने आ रही है। उनसे मिलकर नाराजगी दूर करने का मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि फिलहाल देश में नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने यह भी कहा की सामाजिक कार्यों से दूर रहने वाले फिल्म अभिनेताओं को राजनीति में आने का कोई अर्थ नहीं है।

वहीं प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियों के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की यह बिल्कुल गलत है। तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कहा की जिसको जितनी समझ होती है वह उसी के अनुरूप व्यवहार करता है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks