पटना से वाया आरा होते हुए सासाराम तक चलेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, इस महीने से शुरू हो सकता है परिचालन

पटना से वाया आरा होते हुए सासाराम तक चलेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, इस महीने से शुरू हो सकता है परिचालन

PATNA : पटना से जल्द ही टाटानगर के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू होनेवाली है। इसके अलावा अब पटना से सासाराम के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है यह नई ट्रेन वाया आरा-बिक्रमगंज रुट होते हुए चलेगी। परिचालन सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। फिलहाल, कोच का ट्रायल चल रहा है।  

सुरक्षा के लिए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कवच ट्रेन एंटी कॉलिजन सिस्टम लगाया गया है। इस ट्रेन की विशेषता यह कि बिना लोकोमोटिव इंजन के पटरी पर दौड़ेगी। मेट्रो ट्रेनों की तरह इसमें भी आटोमेटिक गेट, मोबाइल चार्जिंग साकेट के अलावा डिफ्यूज्ड लाइटिंग होंगी।

ट्रेन 12 और 16 कोच तक की हो सकती है। प्रत्येक डिब्बे में दिल्ली मेट्रो की तरह ही बैठने की व्यवस्था होगी। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट रिजर्व कराने की जरूरत नहीं होगी।

ईसीआर को मिलेंगे 20 वंदे भारत मेट्रो ट्रेन

रेलवे द्वारा पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन को 20 वंदे मेट्रो ट्रेन का रैक उपलब्ध होने की संभावना है। जिसका परिचालन मार्ग ईसीआर द्वारा अभी से ही तय कर लिया गया है, जिसमें आरा होते हुए पटना-सासाराम भी है।

इस महीने से सरपट दौड़ेगी वंदे मेट्रो

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, सितंबर के अंत में या अक्टूबर में वंदे मेट्रो ट्रेन को पटरी पर उतारने की योजना है। 

कम दूरी वाले स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन

वंदे मेट्रो 200 किलोमीटर से कम दूरी वाले कई स्टेशनों के बीच चलाने की प्रविधान है।  वंदे मेट्रो ट्रेन की अधिकतम गति सीमा 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। ऐसे में सासाराम से पटना का सफर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दो घंटे में तय हो सकेगा।


Editor's Picks