जदयू की वर्चुअल रैली को सफल बनाने में जुटे इरशाद अली आजाद, नीतीश कुमार को जिताने की अपील

PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. इसी सिलसिले में कल जदयू की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. 

आज जेडीयू की वर्चुअल रैली की तैयारी में जुटे युवा नेता इरशाद अली आजाद ने कल की तैयारी का जायजा लिया. वहीँ उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कल की वर्चुअल रैली के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने इस वर्चुअल रैली को पूरी तरह सफल बनाने के लिए पटना में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. 

वे रैली को सफल बनाने के लिए पटना सिटी के नवाब मार्केट में जाकर लोगों से मिले और वर्चुअल रैली से संबंधित जानकारी लोगों को दी. 

जेडीयू के युवा नेता और बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आज़ाद ने पटना और पटना के बाहर से आए जेडीयू कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और मिलजुल कर 2020 के विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार को जिताने का अपील किया.