ऐसा सुशासन और कहां ! बिहार में थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर पुलिस जवान की दौड़ा दौड़ाकर कर दी हत्या, बिहार में शराब माफिया बेलगाम

MOTIHARI : बिहार में शराब के धंधेबाजों द्वारा पुलिसकर्मियों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। बीती रात भी एक ऐसा ही  मामला सामने आया है। जिसमें गांव में छापेमारी करने गई उत्पादी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमाले में टीम में शामिल होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई है। जिसके बाद अब पूरे इलाके ने पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

बिहार में माफिया राज! अब बालू माफियाओं ने दारोगा को ट्रैक्टर से रौंदा,छापेमारी के दौरान घटी घटना,उधर शराब माफिया ने पुलिस जवान की कर दी हत्या...

मामला सोमवार देर रात की बताई जा रही है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश रंजन ने बताया कि झरोखर बम बाजार के पास शराब की सूचना पर घोड़ासहन चेक पोस्ट पदाधिकारी व बल छापेमारी करने गए थे। एक बाइक चालक को शराब के नशे व शराब के साथ पकड़ा गया ।तबतक पास के गांव के दो सौ लोगो ने उत्पाद टीम पर लाठी डंडा से हमला कर दिया।जिसमें कई लोगों को चोट लगी है ।

इस हमले में घोड़ासहन उत्पाद चेक पोस्ट पर तैनात  होमगार्ड जवान हृदय नारायण राय भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक होमगार्ड जवान जितना थाना क्षेत्र के रेगनिया का निवासी बताया गया। चौंकानेवाली बात यह है कि यह पूरी घटना झरोखर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई है।