Viral Video: 'मेरे बाप के पास बहुत पैसा है कलेक्टर के साथ उठना बैठना है' बोलकर क्लास में थूक कर निकला स्टूडेंट, देखें वायरल वीडियो
Student Threat Female Professor: कहते हैं कॉलेज और स्कूल एक मंदिर की तरह होता। जहां टीचर या प्रोफेसर एक गुरु के रूप में भगवान होता है. हालांकि, इसी बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक गुस्साए स्टूडेंट ने पहले तो महिला प्रोफेसर को काफी खरी-खोटी सुनाई उसके बाद क्लास से निकलते वक्त थूक दिया। हालांकि, ये मामला किस राज्य या शहर का पता नहीं लेकिन जो भी हरकत कैमरे में कैद हुई है। वो वाकई में चिंताजनक हैं।
वायरल वीडियो की बात करें तो स्टूडेंट को प्रोफेसर ने क्लास में लेट आने पर बोला. इस पर लड़का गुस्सा हो गया। उसने झिझक कर पूरे क्लास के सामने प्रोफेसर को कहा कि मुझे अनुशासन मत सिखाओ। मेरे पिता की कलेक्टर से दोस्ती है, हमारे पास बहुत पैसा है। ये सारा नजारा क्लास में बैठे किसी छात्र ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वायरल हो गया।
Kalesh b/w a Lady Professor and a Student ( the student said "My father has friendship with collector, we have alot of money, don't teach me discipline") He Spit inside the Classroom and Went away
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 27, 2024
pic.twitter.com/rIZgcJW0PH
58 हजार बार देखा गया वायरल क्लिप
स्टूडेंट से जुड़े क्लिप को एक्स पर @gharkekalesh ने पोस्ट किया है। जिसे अभी तक 58 हजार बार देखा गया है। ऐसी शर्मनाक हरकत पर क्लास में मौजूद किसी दूसरे बच्चे ने प्रोफेसर को धमकी देने वाले लड़के को रोकने की कोशिश भी नहीं की, जो काफी चिंता पैदा करने वाली है। हालांकि, आरोपी छात्र को इसकी सजा उसे मिल चुकी है और उसे कॉलेज से बाहर का रास्ता दिखा गया है।