विश्व जनसंख्या दिवस पर बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, कहा देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम लागू कराना जरुरी

PATNA : आज विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले कई दिनों से देश नयी जनसंख्या नीति लाने की मांग की जाने लगी है. ताकि देश में बढ़ती जनसंख्या पर लगाम कसा जा सके. हालाँकि इस कड़ी में यूपी सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं. वहीँ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा की मैं कॉमन सिविल कोड का पक्षधर हूं. लेकिन उससे ज्यादा जरूरी देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम लागू कराना है. 

उन्होंने कहा की बढ़ती आबादी का सबसे बड़ा कारण अशिक्षा और गरीबी है. इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम को लागू किया जाए. जिससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

वहीँ बिहार की जनसंख्या नीति पर प्लुराल्स पार्टी की मुखिया पुष्पम प्रिया चौधरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की गुजरात का क्षेत्रफल बिहार से दोगुना, जनसंख्या आधी. ब्रिटेन का क्षेत्रफल तीन गुना, जनसंख्या आधी. कोई जनसंख्या-नीति नहीं, कोई रोज़गार-नीति नहीं, कोई नीति ही नहीं, इनके रहते कोई भविष्य नहीं. बिहारी काम करने को बाहर न चले जाएँ तो चलने को जगह न बचे.