शिवहर में जारी है वोटिंग..BJP विधायक पवन जायसवाल ने डाला वोट, कहा- NDA सभी सीटों पर जीत रही..

शिवहर में जारी है वोटिंग..BJP विधायक पवन जायसवाल ने डाला वोट, कहा- NDA सभी सीटों पर जीत रही..

PATNA: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए मतदान जारी है. दोपहर बाद 3 बजे तक 45.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान वैशाली में 48.94 प्रतिशत हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान सिवान में 39.81 प्रतिशत हुआ है।

तीन बजे तक शिवहर लोकसभा क्षेत्र में 48.19 फीसदी मतदान हुआ है. शिवहर लोकसभा के ढाका विस क्षेत्र से भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने अपने गांव फुलरिया के बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया है. वोट देने के बाद विधायक पवन जायसवाल ने दाव किया कि सभी जगहों पर एनडीए कैंडिडेट की बड़ी जीत होने जा रही है. शिवहर सीट पर जेडीयू के लवली आनंद और राजद की रितु जायसवाल के बीच सीधी भिड़ंत है. 

बिहार की आठ लोकसभा सीट वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मिकीनगर, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण क्षेत्र में मतदान जारी है।  8 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग में वैशाली सबसे आगे हैं। वैशाली में 3 बजे तक 48.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान सिवान में 39.81 प्रतिशत हुआ है।

Editor's Picks