BIHAR NEWS : तैरकर पार कर रहा था नदी, संतुलन बिगड़ने से गहराई में डूब गया

MASAURHI : मसौढ़ी का थलपुरा गाँव जो सरकारी उदासीनता का शिकार है।  दरअसल ये गांव नदी के किनारे बसा हुआ है।इस गांव से दूसरे गांव जाने के लिए लोगों को नदी पार कर के ही जाना पड़ता है। ऐसे में कई बार हादसे भी हो जाते हैं। इस गांव के लोगों की माने तो हर साल नदी पार करने के दौरान 2, 3 लोगों की डूबने से मौत हो ही जाती है। 

कुछ ऐसी ही घटना एक बार इस गांव में फिर से हुई है जहां गांव के ही अजय बिंद की मौत नदी में डूबने से हो गई। मिली जानकारी के अनुआर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम थलपुरा निवासी जवाहर बिंद के 30 वर्षिय पुत्र अजय बिंद पास के ही गांव के खेतों में काम कर के वापिस अपने गाँव थलपुरा लौट रहे थे। गांव में आने के लिए वो मोरहर नदी पार करने लगे। जैसे ही वो नदी के बीच में पहुंचे उनका संतुलन बिगड़ गया और वो नदी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद गांव में पुल बनाने की मांग  एक बार फिर से तेज हो गई है।