लखीसराय में आयोजित हुआ जल गुणवत्ता समीक्षा दिवस, शुद्ध जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अहम निर्देश

लखीसराय. शुद्ध जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लखीसराय में शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा जल गुणवत्ता समीक्षा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यपालक अभियंता के आदेशानुसार आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें हर घर तक गुणवत्ता पूर्ण जल और उसकी स्वच्छता सुनिश्चित करने पर विविध दिशा निर्देश दिए गए. 

जल गुणवत्ता समीक्षा दिवस में बताया गया कि हर घर नल का जल निश्चय योजना अंतर्गत विभाग द्वारा पंचायतों में मलती पैरामीटर एफटीके के माध्यम से जल गुणवत्ता निगरानी हेतु प्रशाखा स्तर पर प्रशिक्षण पूर्ण किया गया गया है. इसके बेहतर अनुश्रवण के लिए अवर प्रमंडल पर सहायक अभियंता द्वारा नियमित बैठक किया जा रहा है. 

वहीं संवेदकों को गुणवत्ता प्रभावित वार्डों में मासिक जल जांच हेतु एवं गैर गुणवत्ता वार्डों को कम से कम तीन महीने में जल जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया है. साथ ही जल गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए और भी कई प्रकार के निर्देश दिए गए है जिससे आम लोगों को स्वच्छ जल मिल सके. 

मौके पर कनीय अभियंता तरुण कुमार, प्रधान लिपिक लक्ष्मी कांत पांडे, केमिस्ट शालू कुमारी, प्रयोगशाला सहायक निधि कुमारी, प्रयोगशाला कंप्यूटर ऑपरेटर नीतीश कुमार, प्रोग्रामर रंजीत कुमार, नूतन कुमारी,संवेदक राजाराम शर्मा, रजनीश कुमार मौजूद थे.